सोमवार, ८ एप्रिल, २०१९

सेंड ऑफ टु अॅन




सेंड ऑफ  टू अॅन
**************
कर तो कुछ ना सके 
हम आप के लिए 
मुठ्ठीभर आसमान भी 
न दे सके 
हम आप के लिए  l

अब तो बस 
आँखों में लेकर खड़े हैं ,
कुछ दुआएं 
हम आप के लिये l

ये दोस्त ,
खुश राहो सदा 
यही अारजू करते रहेंगे 
हम आप के लिए l


हर एक चौकटपर
मन्नते हजार 
उस आस्मा वालेसे 
मांगते रहेंगे 
हम आपके लिए l

यु तो गुजर जायेंगी
 यह आवारा जिंदगी 
यादों में फिर भी
कुछ लफ्ज 
लिखते रहेंगे 
हम आप के लिए l

© डॉ..विक्रांत प्रभाकर तिकोणे


कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा

मागणे

मागणे ***** आता माझे हे एकच मागणे दत्तात्रयी राहणे घडो यावे ॥ हृदयी धडधड व्हावी दत्त दत्त  स्पर्शात दृष्टीत भरावा तो...